अम्बेडकरनगर जिले मे
 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा मनरेगा के कन्वर्जेंस से सरकार मनरेगा के कार्यों का पर्यवेक्षण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से कराएगी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय घनश्याम मीणा तथा मनरेगा के अपर आयुक्त और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक महोदय श्री योगेश कुमार के आदेशानुसार मनरेगा कन्वर्जेंस से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार देने की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है, जिसकी शुरुआत दिनांक 15 जून 2021 को विकासखंड जलालपुर में 115 ग्राम पंचायत में 115 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेट का अधिकार पत्र देकर उपायुक्त तथा रोजगार आर. बी. यादव तथा खंड विकास अधिकारी जलालपुर अरुण कूमार पाण्डेय द्वारा किया गया।  
    विकासखंड जलालपुर में विगत वर्ष भी व्यक्तिगत हितार्थ के कार्य में महिलाओं को वरीयता देकर खंड विकास अधिकारी द्वारा अच्छा कार्य किया गया है।

     अपने संबोधन में डिप्टीकमिश्नर आजीविका मिशन द्वारा बताया गया कि जनपद की सभी 902 ग्राम पंचायतों में इस माह के अंत तक महिला मेट की तैनाती कर दी जाएगी। महिला मेट को अपने कार्य के लिए अकुशल श्रमिकों के को देय ₹320 प्रतिदिन पारिश्रमिक का भुगतान खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में किया जाएगा, जिससे के लिए मनरेगा के प्राक्कलन में इसका प्रावधान किया जाएगा।
इसके अलावा व्यक्तिगत हितार्थ के कार्यों में जनपद में 36 फार्म पॉन्ड ,4 पारंपरिक कुएं, 250 कंपोस्ट पिट,310 पशु शेड का कन्वर्जन के माध्यम से समूह की महिलाओं को लाभ दिलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त फार्म मशीनरी बैंक, मृदा परीक्षण, पशुपालन,ऐनिमल हेल्थ कैंप, बैकयार्ड पोल्ट्री आदि का लाभ समूह को मिलेगा 
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जलालपुर एडीओ पंचायत जलालपुर तथा ब्लॉक के अन्य क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ ही साथ ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई के सभी चारों ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने