95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपर्णा वाजपेयी की टीम ने राजघाट से अस्सी व विनयानंद द्विवेदी की टीम ने अस्सी घाट से रविदास घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया। सीआरपीएफ ने कोरोना से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से दशाश्वमेघ घाट से राजघाट तक सेनेटाइजेशन किया। इस दौरान अनिल सिंह ने जल संरक्षण और गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ महावीर कौजलगी तथा विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी गुलाबचंद, अपर आयुक्त उमाशंकर वर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी कालिका सिंह थे। इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा, सहायक कमांडेंट राजेश पांडेय, राजेश शुक्ल, राजेश श्रीवास्तव, ऐश्वर्या मिश्र आदि उपस्थित थीं।
सीआरपीएफ ने राजघाट से अस्सी घाट तक की सफाई, दिलाई शपथ
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know