प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेट्रोलियम मंत्रालय व वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वीडियो क्रांफ्रेंसिंग में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के विशेषज्ञों को संबोधित किया। उनमें कल्लीपुर, मिर्जामुराद स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने पुणे में इथेनॉल उत्पादन तथा वितरण के लिए महत्त्वाकांक्षी ई100 पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल में बनारस से पेट्रोल में 100 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने की शुरूआत की जाएगी। अभी पेट्रोल पंप का निर्धारण नहीं किया गया है। फिलहाल पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जाता है।
इंडियन ऑयल की एलपीजी एजेंसियों की ओर से केंद्र में पौधरोपण किया गया। इस दौरान एलपीजी के क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष सिंह, सीनियर प्लांट मैनेजर संजय त्रिपाठी, अशोक सिंह, कुमार अग्रवाल, मनीष चौबे, समर्थ सिंह आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know