आगरा ||आज दिनांक 16 अप्रैल को कल दिनांक 15 जून शाम आगरा के कागारोल मे वाल्मीकि समाज के एक परिवार की छत गिरने से भयाभय हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत एवं लगभग सात लोगों के घायल होने पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य माननीय कमल सिंह वाल्मीकि एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय महेश गोयल एवं उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ पीड़ित परिवार से मिले और घटना स्थल का मुआयना कर सभी घायलो ढांणस बंधाया और सांत्वना देते हुए कमल सिंह वाल्मीकि महेश गोयल एवं विनोद इलाहाबादी ने उनको विश्वास दिलाया और बहीं से कमल सिंह वाल्मीकि ने दूरभाष पर एस डी एम से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए तब एस डी एम ने जानकारी दी की कल उनको बारह लाख रुपये प्रति मृतक व्यक्ति चार लाख रुपये के हिसाब से कल दिये जाएगें इस पर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने माननीय कमल सिंह वाल्मीकि एवं माननीय महेश गोयल जी से मांग की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को दस दस लाख रुपये एवं घायलों को ढाई लाख प्रति व्यक्ति एवं किसी निजी अस्पताल मे उचित इलाज दिलाने की मांग के साथ उनके परिवार के दो व्यक्तियों को नौकरी की मांग की और कहा कि वाल्मीकि समाज बैसे ही गरीब असहाय होते हैं और पता नहीं कितने वर्षो तक मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर बसर करने के एक मकान बनाता है और किसी भी कारण से अगर ऐसे कोई हादसे में मकान गिर जाये और उसमे भी तीन तीन मौत और सात लोग घायल हो जाए उसमे भी चार बहनो पर एक लड़का हुआ था वह भी काल के गाल में समा जाये तो उस परिवार पर क्या गुजर रही होगी महासंघ की गंभीरतापूर्वक बात सुनकर माननीय सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के कमल सिंह वाल्मीकि जी एंव क्षेत्रीय विधायक माननीय महेश गोयल जी ने आश्वासन दिया कि कल जिला अधिकारी से मिलकर दस दस लाख रुपये एवं परिवार मे दो नौकरी देने के लिए कहेगें और जरुरत पड़ी तो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से भी मुलाकात की जाएगी पर पीडित परिवार को न्याय दिलाने के हर कदम उठाया जाएगा
प्रतिनिधि मण्डल मे कमल सिंह वाल्मीकि महेश गोयल विनोद इलाहाबादी पूर्व सहायक नगर आयुक्त श्रीमान विनोद चंद्रा हरीबाबू वाल्मीकि राजकुमार विद्यार्थी अनिल राजौरिया केश कुमार सचान अनुराग पंडित कान्हा ठाकुर आदि लोग शामिल थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know