मथुरा ||जिले के राय गांव में रहने वाली मंजू वल्दियत भूरा को सुरीर निवासी बॉबी वल्दियत सोनपाल द्वारा परेशान किया जा रहा है। मंजू ने बताया कि बॉबी का अवैध संबंध प्रीति नाम की एक महिला से है जिसके कारण वह मुझे मारता है और पीटता है और घर से निकाल दिया है महिला द्वारा सुरीर थाने में तहरीर दी गई लेकिन उसकी कोई मदद नहीं हुई। मंजू की शादी 24 नवंबर 2017 को हुई थी जिस पर एक बेटी भी है और वर्तमान में वह 9 महीने से गर्भवती है पहले डेढ़ साल मुकदमा चला था लेकिन गांव की पंचायत द्वारा बहला-फुसलाकर मंजू को बॉर्बी के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था। मंजू द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विज्ञापन दे दिया गया है। किंतु अभी महिला की किसी भी तरीके की प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। बॉर्बी मंजू के पिता को भी मारने पीटने की धमकी देता है।
मथुरा: पति द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी पर किया जा रहा है अत्याचार पत्नी की नहीं सुन रहा प्रशासन, राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know