मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेकर एसएससी ग्रुप के चेयरमैन ने  सीएचसी श्रीदत्तगंज और पीएचसी मथुरा बाजार को लिया गोद
भाजपा जिलाध्यक्ष को समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने पत्र लिखकर दी जानकारी
बलरामपुर । स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज द्वारा श्रीदत्तगंज एवं मथुरा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने का निर्णय किया है । एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुप्रेरणा से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह 'बैस' के अनुरोध और सदर विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल के सुझाव पर जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरा बाजार को एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज द्वारा गोद लेने का निर्णय लिया गया है । बताते चले कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सभी सांसदों,विधायकों,समाजसेवियों से एक-एक सीएचसी या पीएचसी गोद लेने को कहा था।
आनंद मिश्र
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने