*ओपीडी में आने वाले मरीजों को वैक्सीनेशन के बाद मिले इलाज*
बहराइच। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ पुराने महिला अस्पताल में संचालित वैक्सीनेशन का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पंजीकरण काउंटर और टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों को वैक्सीनेशन के बाद ही चिकित्सीय सुविधा दी जाए। जिससे संक्रमण को कम किया जाए।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र मंगलवार दोपहर में वैक्सीनेशन का जायजा लेने पुराने महिला अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के पुराने महिला अस्पताल में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पंजीकरण काउंटर, टीकाकरण बूथ पर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का वैक्सीनेशन किया जाए। इसके बाद उन्हें चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाए जिससे वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाए। साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल प्राचार्य डॉ. अनिल के साहनी, सीएमएस डॉ. ओपी पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know