अयोध्या 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी अयोध्या द्वारा 7 दिवसीय "पर्यावरण दिवस"अभियान के पहले दिन आज जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष कामरेड अनिता यादव के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर अशोक व नीम का पेड़, देवकाली नोखे के पुरवा नन्द कान्वेंट स्कूल में 5 पेड़ अशोक,नीम,गुलमोहर,का पौधा प्रबंधक कामरेड राजेश नन्द ,जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी,माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी व महिला समिति की जिला सचिव कामरेड मालती तिवारी के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया।
प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने पौधा रोपड़ करने के बाद कहा कि आज पर्यावरण के बारे में जबको ध्यान देने की जरूरत है।आज पेड़ काटे जा रहे है ,जंगल उजाड़े जा रहे है लेकिन पेड़ नही लगाए जा रहे है।सरकार भी सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है।पिछले 2 साल पहले पर्यावरण पर बड़ा अभियान चलाया गया खूब सरकारी पैसे का बन्दर बांट किया गया। गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया लेकिन आज जी हालात है सौ में केवल एक पेड़ हो सकता है बचा हो।ब्लाकों में खूब पेड़ लगाने के नाम घोटाले हुए लेकिन आज एक पेड़ कही दिख नही रहा है जिसके कारण आज बड़े पैमाने पर आक्सीजन की कमी आ रही है।
प्रबंधक राजेश नन्द ने कहा कि आज देश मे कोरोना महामारी के कारण हुई लाखो मौतों का हम सभी जिम्मेवार है कि पेड़ हमे ऑक्सीजन के रूप में जीवन प्रदान करते है।परंतु हमने पेड़ काटे तो बहुत है लेकिन लगाए नही ।जिसका नतीजा आज पूरा देश भुगत रहा है।
कामरेड रामदुलारे यादव ने कहा कि आज हम सब लोग संकल्प लेते है कि पर्यावरण को बचाने के लिए निरंतर यह अभियान चलाना पड़ेगा।
महिला समिति की अध्यक्ष व जिला सचिव कामरेड अनिता यादव व मालती तिवारी ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा कि किसी अभियान की सफलता कि जिम्मेदारी पुरुषों की है उतनी ही जिम्मेदारी हम महिलाओं की भी है ।जिस देश की महिलाएं जागरूक है वह देश निश्चित ही सम्पन्न व खुशहाल होता रहा है।
अंत मे जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि संगठन आज जिले के 5 ब्लाकों में पौधा रोपण किया जा रहा है और 6 जून से 12 जून तक अभियान चलाकर करीब 5 सौ पेड़ लगाएंगे।और उसके देख रेख भी संगठन के कार्यकर्ता करेंगे।
अभियान का समापन 12 जून को बीकापुर ब्लाक के परोमा ग्राम सभा मे बीकापुर ब्लाक प्रभारी कामरेड बाल किशन यादव के नेतृत्व 51 पेड़ लगाकर समापन किया जाएगा।
अभियान में मिनाक्षी पांडेय,जनसूचना प्राभारी कामरेड मुकेश श्रीवास्तव,कामरेड दिनेश श्रीवास्तव बाबा,रजनी कांत,राहुल वर्मा व अनिल वर्मा मौजूद रहे।------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know