*कांग्रसियों ने आबकारी मंत्री के खिलाफ दिया धरना, की इस्तीफे की मांग*
जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस भवन प्रांगण में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल एवं शहर अध्यक्ष रफीक रैनी की अगुवाई में धरना दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल है। सभी ने आबकारी मंत्री का इस्तीफा मांगा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर धरना आयोजित किया गया था।
कांग्रेस पार्टी ने योगी और मोदी सरकार से मांग किया है कि प्रदेश में जहरीली शराब बेचने वालों पर सख्त पाबंदी लगाई जाए और शराब पीने से जिन लोगों की मृत्यु हुई है। उनके परिवार को 1,00,0000 रुपये का मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
धरने में प्रभारी दुर्ग विजय सिंह मान, जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे, अरविंद सिंह, ज्ञान चंद श्रीवास्तव एडवोकेट, खालिद अख्तर खान, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक, तव्वाज खान कुतुबुद्दीन खान डायमंड, जमील अहमद खान, महिला अध्यक्ष रमा कश्यप, इमरान खान, सिराज अहमद, सत्य पटेल, ओपी शर्मा, अमरजीत सिंह, हरिराम वर्मा, भगवती, दुर्गा प्रसाद मौर्य, रिजवान, सलीम, मकसूद अली, तारिक, अनीस, अरुण कुमार एडवोकेट, मुन्नीलाल गौतम, संतोष कुमार गुप्ता, प्रकाश यादव, मकसूद अली पप्पू, सत्येंद्र दुबे, सेवादल अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला, संजय जलील अहमद खान सहित लोग उपस्थित रहे।
धरना समापन के उपरांत पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस कांग्रेसी नेता जनाब फजले मसूद के आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना पर जिला कांग्रेस भवन में उन्हें याद किया गया।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know