मनबढ़ चोरों ने पत्रकार के दूकान से हजारों का माल उड़ाया पुलिस का नही मिल रहा सकारात्मक सहयोग




बलरामपुर/जनपद मुख्यालय के भगवतीगंज के रेलवे क्रासिंग बिशुना पुर के पास स्थित राप्ती अंचल के संपादक व उपजा(उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोशिएसन बलरामपुर इकाई के संरक्षक) व प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य यू पी जर्नलिस्ट एसोशिएशन उत्तर प्रदेश  (उपजा) कमलेश त्रिपाठी के निजी बेल्डिंग व इंजीनियरिंग की दूकान से विगत रात(बुधवार की रात ) लगभग 80 हजार का सामान अज्ञात चोर उड़ा ले गए ।बड़ी बात तो ये है कि संपादक जी के सूचना देने के बाद भी स्थानीय पुलिस का सकारात्मक सहयोग नहीं मिला इससे क्षुब्ध संपादक ने कहा ही कि इसकी शिकायत मैं ऊपर तक करुंगा।
मेरे दुकान में विगत रात चोरी हो गयी इसकी सूचना संबंधित थाने में दी गयी तो मामले को बहुत गंभीरता से नही लिया गया।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रार्थना पत्र देने के बाद मामले को कार्यवाही रजिस्टर में अंकित करते हुए आश्वासन दिया गया लेकिन कोई भी पुलिस का एक सिपाही पूरे दिन ताप्तीस करने तक नही आया।
पुलिस को कम से कम मौके पर पंहुचकर स्थिति को देखना चाहिए था ।योगी सरकार का अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक सूत्रीय कार्यक्रम को ऐसे ही पलीता लगाया जा रहा है।
बड़ी बात तो ये है कि जब एक पत्रकार जो अपनी बात समस्या को समाज मे रख सकता है उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो फिर समाज के गरीब असहाय और निर्बलों की तो कोई सुनवाई यकीनी तौर पर नही होती होगी और वो न्याय के लिए भटकते होंगे।

आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने