रुद्रपुर भगाही ग्राम पंचायत मे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के लिए एक विद्यालय तक नसीब नहीं



           गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
मसड़ा बाजार अंबेडकरनगर 27 जून। आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी टांडा विकासखंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर भगाही में प्राथमिक स्तर का विद्यालय न होने से छोटे बच्चों को दूर दराज के स्कूल में जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरे ग्राम पंचायत में बच्चों को भेजने के लिए अभिभावकों को चिंता सताए रहती है। ऐसे में अधिकांश अभिभावक बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां भेजने के लिए मजबूर हैं।
विकासखंड टांडा के 1500 आबादी वाले इस ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च प्राथमिक तक की शिक्षा के लिए कोई भी विद्यालय न होने से शिक्षा का स्तर के साथ साक्षरता दर गिरता जा रहा है। समाजसेवियों तथा ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से प्राथमिक विद्यालय बनवाए जाने की मांग की। ग्रामवासी एहरार हुसैन का कहना है कि रुद्रपुर भगाही में लगभग 1500 आबादी होने के बावजूद प्राथमिक विद्यालय न होने से नौनिहालों तथा गरीब बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है, जिससे शिक्षा का स्तर रुद्रपुर भगाही में दर-बदर गिरता जा रहा है। वहीं राम सुधार यादव ने कहा कि रुद्रपुर भगाही में शिक्षा की उत्तम व्यवस्था होना अति आवश्यक है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां स्कूल चले अभियान जैसे सरकार ने अनोखे स्लोगन दिए, जबकि इस गांव में विद्यालय न होने से छोटे बच्चे स्कूल कैसे जाएं, इस पर ध्यान देना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी आबिद हुसैन ने भी बताया कि रुद्रपुर भगाही में प्राथमिक स्तर का विद्यालय बनना अति आवश्यक है, जिससे गांव में शिक्षा का स्तर बढ़े।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने