विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

        गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अंबेडकरनगर । विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों तथा युवाओं द्वारा इस वैश्विक कोरोना महामारी के समय  20 यूनिट प्लस रक्त दान देकर एक मिसाल  प्रस्तुत किया।
आपको बता दें विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यूथ आईकॉन के प्रवीण कुमार गुप्त के नेतृत्व में वह रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा में व पंख संस्था द्वारा जिला अस्पताल परिसर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता सिंह ने कहा ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। रक्तदान से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। - एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व लोक गायिका प्रतिमा यादव ने रक्तदान करके नारी शक्ति की मिसाल पेश की प्रतिमा यादव का कहना है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसीलिए रक्तदान को महादान कहां जाता है।

अमित कुमार मंजीत कुमार अंकित कुमार चौरसिया देवेश चौरसिया डॉ दिवाकर संदीप कुमार अंकित कुमार राजभर सुमित कुमार राजभर परमेश्वर गुप्त प्रदीप कुमार सैनी सत्य प्रकाश नरेंद्र यादव बजरंगी मोदनवाल पंख संस्था के अंशु संकल्प संस्था के सूरज गुप्ता अंकुरण फाउंडेशन सुल्तानपुर सहयोग फाउंडेशन जलालपुर मिशन ग्रीन अर्थ अथर्व मिश्रा शरद श्रीवास्तव सहित कुल 13 संस्थाओं ने शिविर में सहयोग किया। डा० मनोज कुमार शुक्ला एवं डा० रवि विक्रम, एम. त्रिपाठी एस एल टी, हरिश्चंद्र वर्मा एल ए, दीप्ति द्विवेदी काउन्सलर, वीरेंद्र सिंह एल ए, अर्शिया शबनम, मधुसूदन एल ए, अजय, बजरंगी मोदनवाल, दिनेश अग्रहरि आदि ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मियों सकुशल संपन्न कराया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने