सुरेन्द्र शर्मा

अम्बेडकरनगर:
 कोरोना को मात देने के लिए लगाए जा रहे टीके के अभियान में सोमवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बना। पहली बार एक दिन में पांच अंक की संख्या में लोगों ने टीका लगाया गया। वहीं लक्ष्य के अनुपात में करीब 148 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया।सोमवार को टीका लगाने का विशेष अभियान चला। शहर और गांव में चले अभियान में 82 सत्र आयोजित हुए। 82 सौ को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। इसके अनुपात में 12100 को टीका लगाया गया। जो लक्ष्य का 147.56 फीसदी रहा। इसमें 18 साल से 44 साल की आयु के 4683 युवा शामिल रहे। वहीं 45 से अधिक आयु के 6586 को पहला और 507 को दूसरा टीका लगा। डिप्टी सीएमओ डॉ संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभिभावक स्पेशल में 116 को और महिला स्पेशल में 158 को टीका लगाया गया। दूसरी ओर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि सोमवार की तरह मंगलवार को भी 36 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित होगा।140 अधिवक्ताओं को लगा कोरोना टीकाअम्बेडकरनगर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार को एक बार फिर जनपद न्यायालय परिसर के बार भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरसिंह नारायण सिंह के देखरेख में आयोजित शिविर में 140 अधिवक्ताओं ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी लज्जावती, महिमा एवं रेनू प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने