औरैया // बिधूना ब्लॉक के गांव भिखरा में बनी अस्थायी गोशाला में रविवार को एक और गोवंश की मौत हो गई। तीन दिन में चार गोवंशों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन ने गोशाला की सफाई शुरू करवा दी है डॉक्टर ने बीमार गोवंशों को भी देखा जिम्मेदारों ने गोशाला के चारों ओर जाली लगवाने की बात भी कही है गांव भिखरा में बनी गोशाला में चारे और पानी के अभाव में गोवंश बीमार हो रहे हैं। हाल ये है कि शुक्रवार को तो एक गोवंश को कुत्तों ने नोंच के मार डाला था गोवंशों के शव बिना पोस्टमार्टम दफना दिए गए थे इस पर अमर उजाला लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है रविवार को प्रशासन ने गोशाला की सफाई शुरू कराई लेकिन इससे पहले एक गोवंश की और मौत हो गई कई गोवंश बीमार हैं। गोवंशों का उपचार करने डॉ. एनएन शुक्ला पहुंचे चिकित्सक का कहना है कि गोशाला में बंद गोवंश अधिक कमजोर हो चुके हैं। सुधार होने में फिलहाल समय लगेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know