बिजली का बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं को अब अंधेरे में रहना पड़ सकता है। गुरुवार से बकायेदारों का कनेक्शन काटने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। सभी उपकेंद्र के दो गैंग को कनेक्शन काटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन गैंग को रोजाना 20-20 कनेक्शन काटने हैं। इनकी मॉनिटिरिंग के लिए वाराणसी जोन के सभी अधीक्षण अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त करनेगा आदेश दिया गया है।यह आदेश वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी अधीक्षण और अधिशासी अभियंताओं को जारी किया। उन्होंने बताया कि जोन के 24 वितरण खंडों के उपकेंद्रों के लाइनमैन के दो-दो गैंग बनाए गए हैं। उनके पास बकायेदारों की लिस्ट रहेगी। मुख्य अभियंता ने बताया कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बनारस जोन में बिजली के बकायेदारों के खिलाफ अभियान आज से
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know