उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के जुड़े फर्जी एम्बुलेंस मामले में वांछित 25 हजार के इनामी आनंद यादव को पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के फैजाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपी पहले से ही जेल जा चुके हैं जबकि फरार अन्य तीन आरोपियों आनंद यादव, मुजाहिद और शाहिद के खिलाफ पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। इनमें एक आरोपी आनंद यादव को बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस टीम को फैजाबाद रोड पर गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इस मामले के फरार अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आनंद यादव ने पूछताछ के दौरान इस साजिश में और भी लोगों के शामिल होने की बात कबूली है। जानकारी के मुताबिक, आनंद ने सभी के नाम पुलिस को बता दिए हैं। ऐसे में पुलिस इन सभी लोगों को आरोपी बना सकती है। पुलिस अधीक्षक प्रसाद ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि इस एंबुलेंस से हथियारों की तस्करी भी की गई। इसके अलावा, एम्बुलेंस के मामले में कई अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जितने भी लोगों के नाम उजागर हो रहे हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने