पुलिस ने नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि जिस गाड़ी का यह नंबर है, उसके कागजात वह आरटीओ आफिस में काफी समय पहले जमा कर चुका है। वाहन पुराना होने के कारण उसे कबाड़ी के यहां कटवा दिया था। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला आइने की तरह साफ हो गया। जार्जटाउन, कर्नलगंज और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अंतरजनपदीय वाहन चोरों के गैंग का राजफाश किया। तीन कार और तीन बाइक बरामद की गई। सभी वाहनों के नंबर प्लेट बदल दिए गए थे। चेचिस नंबर भी बदलने की कोशिश की गई थी। गिरफ्तार बदमाशों में आकाश पांडेय, अंबर पांडेय निवासी शिवपुरा थाना मेजा, हालपता दरभंगा कालोनी जार्जटाउन और इनका रिश्तेदार अनिल पांडेय शामिल हैं। चोरी के सभी वाहनों में पुलिस का लोगो लगवा रखा था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know