स्वतंत्र संवाददाता रामलाल देवर्षि
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश जनपद के ब्लॉक दोस्तपुर तहसील कादीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा मुस्तफाबाद सरैया के टोला धनाईतपुर मे मतदान के दौरान हुए बवाल में 56 लोगों को नामजद लगभग 50 लोगों को अज्ञात रूप से केस दर्ज किया गया है जोकि पुलिस के द्वारा एकतरफा केस दर्ज किया गया है जबकि गांव के लगभग दो दर्जन लोगों को महिलाओं और बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं इनके तरफ से किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया गया क्योंकि डरे सहमे गांव वासियों के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का इधर से कोई शिकायत नहीं की गई जबकि गलतियां कहीं ना कहीं दोनों पक्ष से हुई है डर की वजह से लोगों ने गांव से बाहर निकलना बंद कर दिया है जो बाजार जा रहा है उसे किसी मुखबिर की सूचना पर गांव का नाम बताते ही पुलिस उठा ले जा रही है और ले जाकर उन्हें छोड़ने के नाम पर मोटी रकम ले रही है ऐसा न करने पर कई धाराओं में केस दर्ज करने की धमकी भी लोगों को मिल रही है आज इस गांव में इन सभी समस्याओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाजपा विधायक राजेश कुमार गौतम गांव वालों के बीच आए और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि किसी को भी फर्जी रूप से नहीं फसाया जाएगा यदि प्रशासन किसी को फर्जी रूप से फसाया गया तो अधिकारियों की भी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से होगी और नाजायज रूप से किसी को यदि परेशान किया जाता है तो वह संपर्क कर सकते हैं और सारी शिकायत बता सकते हैं विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि जो दोषी है सिर्फ उसी के खिलाफ कार्यवाही होगी बाकी लोग किसीकिसी भी बात को लेकर डरे ना हम उनके साथ हैं इस मौके पर गांव वाले के साथ विधायक जी पूरे अपने दल बल के साथ लोगों से संपर्क किए।सूरज कुमार पीठ और घुटना सुनीता देवी के हाथ भारत के कंधे पर सुन रहा घुटना पर बदामा के घुटना पर गुजराती के घुटना पर चंद्रावती के घुटना पर मालती के कंधे पर मालती के कंधे पर पुखराज जी कुसुमा श्यामकली गुलाबी मीना राघव राम राघव शीला संगीता सुशीला ज्योति 13 वर्षीय रोमा सहित कई को गंभीर चोटें लगी हैं।
किसी को भी फर्जी रूप से नहीं फसाया जाएगा यदि प्रशासन किसी को फर्जी रूप से फसाया गया तो अधिकारियों की भी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से होगी -विधायक राजेश गौतम
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know