बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में बुधवार से ओपीडी शुरू होगी। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए अभी प्रत्येक विभाग में सिर्फ 50 मरीज देखे जाएंगे। पहले की तरह लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर की ओपीडी व इलेक्टिव ओटी(सामान्य ऑपरेशन थिएटर) 13 अप्रैल से बंद कर दी गई थी। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों को देखा जाता रहा है। मरीजों को टेली मेडिसिन से भी परामर्श दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद जिले के अन्य सभी अस्पतालों में ओपीडी शुरू हो चुकी है। आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर प्रो. बीआर मित्तल ने बताया कि लोगों की पेरशानी को देखते हुए बुधवार से ओपीडी शुरू की जा रही है। मरीजों की संख्या अभी सीमित रखी जाएगी। इसके साथ ही टेली मेडिसिन की व्यवस्था भी चलेगी।
धीरे-धीरे बढ़ेगी मरीजों की संख्या
जिस तरह कोरोना की पहली लहर के समाप्त होने के बाद ऑनलाइन बुकिंग से धीरे धीरे संख्या बढ़ाई गई, उसी तरह फिर चर्चा है कि दूसरी लहर के बाद सशर्त ओपीडी की जल्द ही शुरुआत होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know