औरैया // पानी के संरक्षण के लिए अस्तित्व से जूझ रहे तालाबों व कुंओं का महत्व भूले चुके अधिकारी गंभीर नहीं है पुलिस व प्रशासनिक अमले की ढील का कारण है कि जिले में आधा सैकड़ा से ज्यादा तालाबों पर कब्जे हैं यही नहीं, जिम्मेदारों के मुंह मोड़ लेने से ज्यादातर तालाब कूड़ेदान बन गए हैं जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं। इससे कई तालाब गंदे पड़े हैं लेकिन देखरेख के अभाव में सीढि़यों की ईट उखड़ गई और अब वह कूड़ाघर बन गया है तालाब पूरी तरह से बदहाली का शिकार बना हुआ है स्टेशन बाजार वार्ड के सभासद भुवनेश त्रिपाठी ने साफ सफाई के साथ ही सुंदरीकरण की मांग बोर्ड बैठक में उठा चुके हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know