असंगठित क्षेत्र के कामगारों को समाजिक सुरक्षा प्रदान करने और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.upssb.in पर पंजीकरण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पोर्टल को पिछले हफ्ते ही शुरू किया है। श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त देवव्रत यादव ने बताया कि इस पोर्टल पर धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले, हाथ से ठेला चलाने वाले, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, कुली, जेनरेटर/लाईट उठाने वाले, कैटरिंग में काम करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार सहित 45 तरह के श्रमिकों का पंजीकरण होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधारकार्ड के विवरण के साथ निकटतम जनसुविधा केंद्र या श्रम विभाग कार्यालय में सम्पर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने