औरैया // बिधूना कोतवाली क्षेत्र के चहैया गांव में पांच किसानों के घर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई लेकिन तब तक पांचों गृहस्थियां राख हो गईं चहैया गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि वह और पड़ोस के लोग सोमवार सुबह खेत पर काम करने गए थे दोपहर एक बजे के करीब अचानक उसके घर में आग लग गई घर में लगी आग ने पड़ोस के विनीश कुमार, राकेश यादव, दिनेश कुमार, अवनीश कुमार के घरों को भी चपेट में ले लिया घरों में आग लगने की सूचना मिलते ही वहाँ सभी दौड़े शोर सुनकर गाँव के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास के साथ ही दमकल को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद बाद पहुंची दमकल ने आग बुझाई आग लगने से अनिरुद्ध का 13 क्विंटल गेहूं, गृहस्थी व जेवर, 12 क्विंटल लहसुन जल कर राख हो गया वहीं विनीश, राकेश, दिनेश और अवनीश के घरों पर रखा अनाज व कीमती सामान जल गया कुदरकोट चौकी पुलिस मौके पर जा पहुंची। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही प्रशासन को घटना की जानकारी दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know