प्रतापगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शनिवार को अफीम कोठी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। समाजवादी पार्टी की प्रत्‍याशी ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रत्याशी ने भी नामांकन किया। वहीं भाजपा प्रत्‍याशी ने भी नामांकन किया। इस दौरान भाजपा समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस अधिकारियों ने मामला संभाला अफीम कोठी में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान प्रवेश द्वार पर अंदर घुसते समय पुलिस के टोकने से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इस दौरान सीओ रानीगंज से उनकी झड़प शुरू हो गई। वहीं मौके पर मौजूद एएसपी (पूर्वी ) सुरेंद्र द्विवेदी ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया सबसे पहले यानी 11 बजे नामांकन करने सपा प्रत्याशी अमरावती यादव ने नामांकन किया। उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, अनीस खान सहित कई नेता थे फिर भीड़ के साथ भाजपा प्रत्‍याशी क्षमा सिंह सहित दो प्रत्‍याशियों ने नामांकन किया। भाजपा की तरफ से प्रत्याशी क्षमा सिंह ने भी नामांकन किया। वहीं भाजपा ने इस पद के लिए जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान से भी नामांकन पत्र दाखिल करवा दिया। जिले की कुल 57 जिला पंचायत सीटों वाले जिला पंचायत की अध्यक्ष की कुर्सी के लिए इस बार भी कांटे की टक्कर है। नामांकन स्थल पर जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने