व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग से जुडे़ कार्यक्रमों एवं नर्सिंग स्टाफ को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत बेरोजगार तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को चिकित्सा संबंधी छह व्यवसायों के लिए सरकारी व निजी चिकित्सालयों, पीएचसी, सीएचसी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान की अवधि का मानदेय एवं सुरक्षा के लिए बीमा भी किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में आईटीआई चलो अभियान, कोविड-19 महामारी में आईटीआई की ओर से सहायता (हेल्थ सेंटर) प्रशिक्षु प्रशिक्षण, कौशल विकास की स्थिति, राजकीय, निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं की सूचना एवं प्लेसमेंट पर चर्चा हुई। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने यह निर्देश दिया है। डीएम के माध्यम से सीडीओ के स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया है। राजकीय निजी आईटीआई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को आनलाइन प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा बैठक में आईटीआई चलो अभियान, कोविड-19 महामारी में आईटीआई की ओर से सहायता (हेल्थ सेंटर) प्रशिक्षु प्रशिक्षण, कौशल विकास की स्थिति, राजकीय, निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं की सूचना एवं प्लेसमेंट पर चर्चा हुई। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने यह निर्देश दिया है। डीएम के माध्यम से सीडीओ के स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया है। राजकीय निजी आईटीआई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को आनलाइन प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know