मौसम में बदलाव का असर यह रहा कि तापमान में कमी दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो कम था। रात में घने बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया और बारिश शुरू हो गई। रविवार की सुबह भी आसमान में घने बादल छाए रहे। रुक-रुककर रिमझिम बारिश भी सारी रात होती रही, यह क्रम सुबह तक जारी रहा। उमस भरी गर्मी से प्रयागराज के लोगों को राहत हुई है। वहीं पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में भी बारिश हुई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know