गोंड (कहार) समाज द्धारा वीरांगना महारानी दुर्गावती का मनाया बलिदान दिवस
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अबेडकरनगर 25 जून। आलापुर तहसील क्षेत्र में जहांगीरगंज मनोज गोंड (कहांर) के निवास पर गोंड समाज (कहांर) की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें गोंड वीरांगना, गढमंडला की महारानी, और तयपूरे भारत की बेटी, 24 जून समय 3:00 मनोज कुमार गोंड कीअध्यक्षता में बलिदान दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ और संचालन अनिल कुमार गोंड ने किया। इस मौके पर महारानी दुर्गावती के वीरता को याद करते हुए गोंड समाज के बंधुओं ने वहां अन्य लोगों ने फूल अर्पित किये और उनके वीरता, पाराक्रम को याद किया गया कि आने वाले समय में इनके समाज के लोग इनके बताए हुए रास्तों पर चलें।
इस मौके पर राकेश कुमार एडवोकेट, पवन कुमार चौहान, समाजसेवी अनिल कुमार गोंड, बीडीसी सदस्य रामू लाल पूर्व ग्राम प्रधान, ओमप्रकाश गोंड, प्रमोद कुमार गोंड, भेजू राम गोंड, मनोज गोंड, रामअचल गोंड, दिनेश कौनौजिया, उत्कर्षगोंड, प्रमोद कुमार गोंड, सुनील कुमार गोंड, रामकुमार गोंड,सूर्यकेश गोंड, राम बूझ गोंड, रामकेश गोंड, राजकुमार गोंड,रामू गोंड, इत्यादि सैकड़ों महारानी दुर्गावती के वंशज लोग सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know