पिशाचमोचन स्थित एक मकान में देह व्यापार का चेतगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। यह मकान हॉस्टल के लिए किराए पर लिया गया था। शुक्रवार रात पुलिस ने छापा मारकर दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कमरे के अंदर आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं।
चेतगंज एसीपी नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि पिशाचमोचन स्थित एक दो मंजिला मकान में अनैतिक कार्य होते हैं। सूचना के आधार पर चेतगंज पुलिस ने मकान पर छापा मारा गया। मकान के अलग-अलग कमरों में दो युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक स्थित में मिले।कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं और छह हजार रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में जौनपुर के पुरानी बाजार निवासी रूपेश साहू, सिगरा के कामायनी कालोनी निवासी पुरुषोत्तम दुबे और रामकटोरा चेतगंज निवासी अतुल पांडेय, पीडीडीयूनगर और शिवपुर सेंट्रल रोड की रहने वाली एक-एक युवती शामिल है। चेतगंज पुलिस की ओर से देह व्यापार के खिलाफ हफ्ते भर में दूसरी यह कार्रवाई की है। जगतगंज स्थित कैलगढ़ कालोनी में भी छापा मारकर पुलिस ने युवक और युवतियों सहित छह को गिरफ्तार किया था।देह व्यापार का भंडाफोड़ कराने में मकान के आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद की। कोई सामने तो नहीं आया लेकिन गोपनीय सूचनाएं चेतगंज एसीपी तक पहुंचाई गई। चूंकि एसीपी मई माह में भी नाटी इमली स्थित एक मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था और फिर कैलगढ़ कालोनी स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के धंधे को पकड़ा था
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know