उतरौला (बलरामपुर)कोरोना संक्रमण की वजह से ब्लाक प्रमुखों का चुनाव फिलहाल टल गया है अब 15जून के बाद चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।सभी दलों के नेताओं ने अभी से ही चुनाव की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है । इसलिए अब देरी से हो रहा चुनाव नया गुल खिला सकता है।
       गांवों में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के कारण प्रदेश सरकार ने ब्लाक प्रमुख का चुनाव फिलहाल टालने का निर्णय लिया है अब सरकार की प्राथमिकता पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण करना है । क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव संपन्न होने के बाद अब क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख पद के संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव जीत कर आए बीडीसी सदस्यों से जन संपर्क शुरू कर दिया है। विकास खंड उतरौला की सीट पिछड़ा वर्ग होने से लोग सस्ते में सीट निकालने का कयास लगा रहे हैं। जहां क‌ई लोग भाजपा से स्वीकृति प्राप्त करने की लाइन में बताये जा रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से क‌ई दावेदार लगे हुए हैं।
 अभी पार्टी मंथन कर रही है कि किसको चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। हालांकि ‌विकास खंड उतरौला से प्रमुख पद की दावेदारी में महिपाल चौधरी व मोहम्मद करीम एस आर ट्रेडर्स की चर्चा जोरों पर चल रही है। ब्लाक प्रमुख  के पद से भाग्य आजमाने वाले संभावित प्रत्याशियों ने अभी से क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आवभगत में लग गए हैं।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने