*लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त उफान पर नदी दो ने गंवाई जान, एक की तलाश जारी*

*तबाह हो गई उड़द और पिपरामिंट की खेती,गन्ना किसानों को होगा फायदा*

।। प्रदेश के बहराइच में मानसून की आहट से लगातार भारी बारिश जारी है जिसकी वजह से प्रदेश के साथ-साथ जनपद के प्रत्येक व्यक्तियों को भारी बारिश के दौर से गुजरना पड़ रहा है जगह-जगह जलभराव होने से ग्रामीण से लेकर शहरों तक सभी की समस्याएं काफी हद तक बढ़ चुकी हैं बहराइच खास से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है आपको बताते चले मानसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है।
         बहराइच जिला अस्पताल से लेकर डीएम चौराहे तक गेंदघर जी आई सी कॉलेज में चारों तरफ पानी भरा नजर आ रहा है।।
        वहीं भारी बारिश ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली जिसमें एक वयस्क सहित एक मासूम भी शामिल है बौंडी थाना क्षेत्र से व्यक्तियों की डूबने की खबर भी सामने आ रही है जहां पर थाना क्षेत्र के खैरा निवासी फैजान पिता नाम इम्तियाज उम्र 4 वर्ष अपने घर से पारले बिस्कुट लेने पास की ही दुकान गया था लेकिन घर के पास एक गड्ढे में जलभराव से बच्चे का पैर फिसल जाने से उसमें गिर गया जिससे डूबने से बच्चे की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।।
        वहीं दूसरी घटना बौंडी थाना क्षेत्र के की ग्राम पंचायत हेमानापुर के मजरा लोधनपुरवा में नंदकिशोर {नंदे} लोधी का पुत्र विनोद कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष कल शाम 5 बजे लगभग पास के ही तालाब में स्नान करने गया था कि अचानक पैर फिसलने के कारण गहरे गड्ढे में चला गया जिससे मौत हो गई लेकिन लास का अता पता नहीं चल सका सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय सी ओ माहसी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया लेकिन ज्यादा जल भराव होने से लास की प्राप्ति नही हो सकी जिसे गोता खोरों की मदद से तलास की जा रही है 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक लास प्राप्त नहीं हो पाई है  वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जिससे आसपास के गांव के लोग काफी सहम गए है लगातार हो रही  भारीबारिश से आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है वही घाघरा नदी (सरयू) ने कटान भी सुरु कर दिया है ग्राम पंचायत भौरी के मजरा बालक रामपुरवा के लगभग 35 घर नदी के मुहाने पर आ गए है लोगो ने ऊंचे स्थानों पर डेरा डालना शुरू कर दिया है वही प्रशासन ने भी बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं इस संबंध में हाल ही में डीएम रमेश चंद्र ने बौंडी क्षेत्र का दौरा किया और साथ ही हो रहे स्पर निर्माण का कार्य एवम बांधो की रिपेयरिंग का कार्य जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए है।
         वही भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है उड़द और पिपरामेंट की खेती को भारी से भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की कमर ही तोड़ दी है वही सिपहिया हुलास निवासी प्रगतिशील किसान राजेंद्र शुक्ला ने बताया की यह बारिश गन्ने की फसलों के काफी हद तक फायदेमंद है और इससे गन्ने की फसलों को काफी फायदा होगा ऐसे समय में किसान अपने खेतों में उर्वरक का इस्तेमान और खर पतवार नासक दबाओ का भी उपयोग कर फसल का दुगना लाभ ले सकते है वही धान की नर्सरी लगा चुके किसानो को नर्सरी सड़ने का भी खतरा मडराने से कभी मुस्किले बढ़ चुकी है।।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने