मथुरा || दिनांक 8 मार्च 2021 शिव कुमार द्वारा आत्महत्या कर ली गई शिव कुमार के परिवारी जनों द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र शारीरिक रूप से विकलांग था जिसकी शादी माट गांव के ही राजपाल सिंह की पुत्री हेमलता के साथ हुआ था पर शुरुआत से ही शिवकुमार को ससुराल पक्ष द्वारा परेशान किया जाता था और अपनी लड़की को उसके साथ ना ही भेजते थे ना ही रहने देते थे। समय-समय पर पैसों की मांग करते थे गांव के सरपंच द्वारा इस मामले को समझा-बुझाकर शिवकुमार को उसकी पत्नी को लेने के लिए भेज दिया गया। पर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और अभद्रता की इसे वह सहन नहीं कर पाया और सुसाइड नोट जारी करके आत्महत्या कर ली। इसकी तहरीर शिवकुमार के परिवारी जनों ने मार्ट थाने में दी पर 3 महीने होने पर भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर भी अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया। शिवकुमार के परिवारी जनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की सांठगांठ होने के कारण उनके परिवार को न्याय नहीं मिल रहा और उनको जान से मारने की और जबरदस्ती राजीनामा करने की धमकियां दी जा रही हैं उनका प्रशासन से यही निवेदन है कि दोषियों को अरेस्ट किया जाए और उनके परिवार को न्याय मिले।
मथुरा: माट गांव के शिवकुमार पुत्र महेश कुमार के परिवारी जनों को मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं मिल पा रहा न्याय, राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know