अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन रामबाग मंदिर के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य रुप से शुरू हुआ राम रामायण महायज्ञ एवं सप्त दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का कार्यक्रम। मथुरा धाम से पधारे श्रीराम कथा व्यास श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज जी ने अपने मुखारविंद से सभी श्रोता गणों को कराया भगवान राम की कथा का रसपान। मथुरा से पधारे श्री श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने कहा कि श्री राम के दर्शन मात्र से ही इंद्र अहिल्या का हुआ उद्धार।कथा सुनने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए ।श्री रामकथा में गए हुए सभी श्रोता गणों का कार्यक्रम के संयोजक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ऎडवोकेट पत्रकार अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव ने सभी आग्नतुक श्रोता गणों का आभार जताया। कथा व्यास श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज ने भगवान श्री राम का सुंदर ढंग से सभी श्रोताओं को कराया रसपान व तालियों से गूंजा पूरा पांडाल। कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज ने कहा कि सभी लोगों का राम नाम जपने से होता है जीवन का उद्धार। कथा व्यास से महाराज ने भगवान राम के पाषाण युग, अहिल्या के ऊपर विस्तारपूर्वक कथा का रसपान सभी भक्तों को कराया। उन्होंने कहा कि जो जागता है वहीं सब कुछ पाता है। सोने वाले सोते ही रहते हैं भजन के माध्यम से लोगों को दिया दिशनिर्देश। कार्यक्रम के संरक्षक व आजमगढ़ के मालवीय व कई शिक्षण संस्थाओं के मैनेजर बजरंग त्रिपाठी है। आपको बता दें कि हमेशा से धार्मिक आस्था रखने वाले त्रिपाठी ने प्राचीन रामबाग मंदिर पर अपने व्यक्तिगत मद से किया तमाम सराहनीय कार्य।इस मौके पर कथा के प्रांगण परिसर में आलापुर के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, भाजपा के वरिष्ठ नेता जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, अनिरुद्ध यादव, समाजसेवी सुनील दत्त मौर्य, कायस्थ सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीवास्तव गनपतपुर ,गोपाल सिंह, राघव तिवारी,विनय श्रीवास्तव,रामसिंह,राहुल,विशाल मौर्य सहित कई अन्य लोग उपथिस्ति भक्तगण भरपूर तरीके से किए कथा का रसपान।
सप्त दिवसीय राम रामायण महायज्ञ एवं राम कथा कार्यक्रम के पश्चात भव्य सर्वदेव मंदिर का निर्माण प्रारंभ होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know