*गेहूं के भाव को लेकर ग्राहकों की दुकानदार से मारपीट, मुकदमा दर्ज*
**अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
*सोहावल (अयोध्या)*: गेहूं बेचने दुकान पर आए ग्राहकों की दुकानदार से मूल्य को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। मामला इतना बढ़ा कि ग्राहक और दुकानदार में लात घुसा तथा तोलने वाले किलोवाट से जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दुकानदार बुरी तरह लहूलुहान हो गया।
पंडितपुर गांव में किराना की छोटी सी दुकान कन्हैयालाल दलित चलाते हैं। गांव में कुछ काम से वह गए थे तो उनकी गैर मौजूदगी में उनका भतीजा सत्य भवन दुकान को देख रहा था। इतने में गांव के अतुल पांडे, योगेश पांडे पुत्र गण धर्म प्रकाश पांडे गेहूं लेकर आए और उसके मूल्य को लेकर बातचीत करने लगे। बातचीत होते होते कुछ ऐसा हो गया की पूरा मामला मारपीट में तब्दील हो गया। पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी रामकिशन राणा ने बताया दुकानदार कन्हैया लाल की तहरीर पर दोनों युवकों के विरुद्ध गंभीर धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कराई जा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know