अंबेडकरनगर मालीपुर थानाध्यक्ष पर धर्मांतरण कराने का आरोप आई जी के आदेश पर जांच शुरू


            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो 
अंबेडकरनगर 25जून। मालीपुर थाना के हासिमपुर एवं नूरपुर खुर्द गांव में मतांतरण कराने के मामले में मालीपुर थानाध्यक्ष विवेक वर्मा की गर्दन भी फंस गई है। शिकायतकर्ता ने आइजी को दिए पत्र में थानाध्यक्ष पर मतांतरण में शामिल होने और संरक्षण देने का आरोप लगाया है। आइजी के आदेश पर एसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। एएसपी ने शिकायतकर्ता व थानाध्यक्ष का बयान दर्ज किया है।
मालीपुर थाने के उक्त दोनों गांवों में पिछले तीन साल से चंगाई सभा का निर्बाध आयोजन किया जा रहा है। आरोप है कि यहां लोगों को प्रलोभन देकर उनका मतांतरण कराया जाता है। कुछ पीड़ित परिवारों ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन, कार्रवाई तो दूर थानाध्यक्ष ने इसका संज्ञान भी नहीं लिया। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष विवेक वर्मा के चंगाई सभा में खुद शामिल होने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों का मतांतरण कराने का आरोप लगाया। भाजपा नेता अरविद पांडेय ने इसका संज्ञान लेकर मालीपुर थानाध्यक्ष की उच्चाधिकारियों से शिकायत की और बताया कि ईसाई समुदाय के कुछ लोग लगातार यहां सक्रिय रहकर मतांतरण करा रहे हैं। लंबे अर्से से शिकायत ठंडे बस्ते में रहने पर हाल में भाजपा नेता अरविद पांडेय ने आइजी अयोध्या से मिलकर थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच कराने का आग्रह किया। अब उनके आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। एएसपी संजय राय ने बताया कि अरविद पांडेय और थानाध्यक्ष विवेक वर्मा का बयान दर्ज किया गया है। मतांतरण में थानाध्यक्ष के लिप्त होने के संबंध में शिकायतकर्ता की तरफ से उपलब्ध कराए गए सबूतों की जांच की जा रही है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच में दोषी मिलने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धर्म नहीं बदलने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दे रहा युवक: मालीपुर थाने के हासिमपुर गांव के परशुराम प्रजापति ने करीब छह महीने पहले पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने प्रलोभन देकर उनके बेटे प्रदीप का मतांतरण करा दिया। मिशनरी के प्रभाव में आकर उनका बेटा अब पूरे परिवार पर मतांतरण करने का दबाव बना रहा है। इससे इन्कार करने पर पत्नी अशर्फी देवी सहित उनके साथ मारपीट की जाती है। साथ ही सभी को खत्म करने की धमकी दे रहा है। इसी तरह राजभर परिवार की एक युवती के मतांतरण का आरोप लगाते हुए परिवारजन ने पुलिस से शिकायत की थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने