जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की पूनम मौर्या और सपा की चंदा यादव ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच में सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के साथ ही पूनम का निर्विरोध निर्वाचन तय था। चूंकि आयोग के नियमानुसार नाम वापसी का समय बीतने के बाद ही किसी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाता है। मंगलवार को तीन बजे के बाद प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर भाजपा एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विधायक अवधेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, देवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। उधर, जिला पंचायत में नए अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण की तारीख आने के बाद ही सदन की बैठक होती है। तीन जुलाई के बाद तारीख की घोषणा की जाएगीजिला पंचायत अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी चंदा यादव का नामांकन खारिज हो गया था। नामांकन पत्रों की जांच में पाया गया था कि शपथ पत्र में नोटरी का रिन्यूवल नहीं हुआ है। इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेज दी गई। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सपा प्रत्याशी के दो सेट में किए गए पर्चें को खारिज किया गया था। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने