औरैया // दिबियापुर बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ विजिलेंस टीम के साथ विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। दिबियापुर उपखंड के 100 से अधिक बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए काटे गए कनेक्शनों को दोबारा जोड़ने वाले तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
विद्युत विभाग ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। गुरुवार को ककराही बाजार में चेकिंग अभियान चला विभाग के एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया उपखंड दिबियापुर में 100 से अधिक कनेक्शन काटे गए 10 हजार रुपये अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं बड़े बकायेदारों में एक लाख रुपये से अधिक बकाया करने वालों के कनेक्शन काटना प्राथमिकता में है काटे गए बिजली कनेक्शन को कोई उपभोक्ता दोबारा अवैध रूप से जोड़ लेता है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know