राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की हुई वर्चुअल कार्यशाला 
जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने की एक नई पहल माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई। बुधवार 9 जून से शुक्रवार 11 जून तक जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा सभी राजकीय शिक्षकों से 'वर्तमान कोरोना आपदा काल में शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों एवं समाधान' विषय पर व्यक्तिगत रूप से वर्चुअल चर्चा के लिए सभी राजकीय विद्यालयों के लिए वर्चुअल कार्यशाला आहूत की गई। कार्यशाला के संयोजक व संचालक आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि
प्रथम दिवस में जनपद के चार राजकीय इण्टर कॉलेज जिसमें राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा,
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उतरौला,राजकीय इण्टर कॉलेज गैंसड़ी,राजकीय इण्टर कॉलेज इटई रामपुर हैं,
द्वितीय दिवस में कुल नौ राजकीय हाईस्कूल जिसमें राजकीय हाईस्कूल बघेलखण्ड ,राजकीय हाईस्कूल बहादुरगंज ,राजकीय हाईस्कूल चमरुपुर, राजकीय हाईस्कूल मिर्जापुर,राजकीय हाईस्कूल बिसुनपुर विश्राम,राजकीय हाईस्कूल देवरिया मुबारकपुर,राजकीय हाईस्कूल महाराजगंज तराई,राजकीय हाईस्कूल मधवाजोत,राजकीय हाईस्कूल देवरिया जंगली हैं,
तृतीय दिवस में शेष नौ राजकीय हाईस्कूल जिसमें राजकीय हाईस्कूल रुधौली बुज़ुर्ग,राजकीय हाईस्कूल छपिया सुखराम,राजकीय हाईस्कूल रामगढ़ मैटहवा,राजकीय हाईस्कूल शिवपुर महंथ,राजकीय हाईस्कूल सहजौरा,राजकीय हाईस्कूल हरहथा,राजकीय हाईस्कूल रमनगरा,राजकीय हाईस्कूल चकवा,राजकीय हाईस्कूल विराहिमपुर हैं,
के सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकायें व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन जुड़कर वर्चुअल कार्यशाला का हिस्सा बने। 
वर्चुअल कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने सभी राजकीय शिक्षकों से ऑनलाइन पठन पाठन की वर्तमान स्थिति पूछी एवं अधिक से अधिक विद्यार्थियों से प्रभावी रूप से जुड़ने व नामांकन प्रक्रिया में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु सुझाव भी माँगे व स्वविचार भी साझा किए व कोविडकाल में शासन के वर्तमान निर्देशों से सभी को परिचित कराया।  विभागीय शैक्षिक गतिविधियों के प्रभारी राजकीय हाईस्कूल मधवाजोत के प्रधानाचार्य चंदन कुमार पांडेय ने सभी शिक्षकों को कक्षा 6,9,व 11में  प्रवेश हेतु राजकीय विद्यालयों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की कि किस प्रकार से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए राजकीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाना है। राजकीय विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों को विशेष रूप से प्रेरित किया गया कि वे विद्यालय के आस पास के क्षेत्र से परिचित होकर अभिभावकों को जोड़ें। संयोजक राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा के अध्यापक आशीष कुमार वर्मा ने सभी शिक्षकों से विद्यालयों में ऐसे वातावरण के सृजन पर चर्चा की जिसमें अभिभावक व विद्यार्थी एक परिवार की भाँति विद्यालय से स्वयं को जोड़ने हेतु प्रेरित हों। 
कार्यशाला की विशेषता यह रही कि प्रत्येक शिक्षक से व्यक्तिगत रूप से चर्चा परिचर्चा की गई। कार्यशाला में अनुपस्थित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस दिया जा रहा है जिन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
 कार्यशाला में प्रधानचार्य विनय मोहन त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, कांति व उमेश पांडेय, विनोद कुमार,शहनाज़ अमीन,रक्षा शुक्ला एवं हफीजुर्रहमान आदि एवं शिक्षक सुरेन्द्र चौधरी, सर्वजीत वर्मा, अनुज गुप्ता, शमा ख़ानम, राजीव भारद्वाज, साधना, महिमा, राधिका, विष्णु सिंह, मधुलिमा शुक्ला, प्रदीप, दीप नारायण आदि उपस्थित रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने