आगरा ||आज दिनांक 8 जून को नगर निगम आगरा में नगर आयुक्त श्रीमान निखिल टीकाराम फुंडे जी के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त श्रीमान कुँवर बहादुर सिंह जी एंव नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर श्रीमान अतुल भारती जी ने नगर निगम के सभी संवर्गो के जो कर्मचारी कोरोना काल में अपनी सेवाएं देते हुए स्वर्गवास हो गया है उनके परिजनों को आज दोपहर लगभग बारह बजे नगर निगम सभागार में बुलाकर सभी को उनके देय के भुगतान एवं मृतक आश्रित नियुक्ति हेतु पत्रावली की जाँच कर किस कर्मचारी के परिजनों को उपार्जित अवकाश फंड बीमा ग्रैच्युटी पैंशन मृतक आश्रित नियुक्ति आदि के प्रापत्रों की गहनता से जाँच पड़ताल कर सभी लिपिकों को एक माह में उनके देयों का भुगतान अविलम्ब कराने एवं उनकी नियुक्ति कराने के निर्देश अपर नगर आयुक्त ने दिए उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने बताया कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने नगर आयुक्त महोदय के माध्यम से उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की थी कि जिन कर्मचारियों ने ऐसी खतरनाक महामारी कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए अपने प्राणों की आहुति देदी मगर पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के बाद दूसरी महामारी को नहीं पनपने दिया ऐसे कर्मचारियों के परिजनों को अपने देयों एवं मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए भटकना पड़ रहा है इस कर्मचारियों की पीड़ा को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने सभी नगर आयुक्तों नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत आदि के अधिशासी अधिकारियों को सभी निकायों के कोरोना काल के मृत कर्मचारियों के परिजनों को त्वरित उनके समस्त भुगतान एवं मृतक आश्रित नियुक्ति एक माह में करने का शासनादेश जारी किया उसी शासनादेश के तहत एक छत के नीचे सभी कर्मचारियों को उनके भुगतान एवं नियुक्ति करने के लिए आज सभी कर्मचारियों के परिजनों को बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए अपर नगर आयुक्त ने चारों जो़नों के लिपिक को फटकार लगाते हुए कहा कि, सभी की भुगतान पत्रावली मेरे समक्ष भिजवाओं मुझे हर हाल में इनके सभी भुगतान एक माह में करने हैं विनोद इलाहाबादी ने यह भी बताया कि पांच छैः माह होने के बावजूद इनके अभी उत्तरा अधिकारी प्रमाण पत्र भी नहीं बने हैं इस पर अपर नगर आयुक्त महोदय ने अपर जिला अधिकारी को फोन करके सभी कर्मचारियों के परिजनों के उत्तरा अधिकारी प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी कहा उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के सभी प्रतिनिधियों एवं विनोद इलाहाबादी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ एवं नगर आयुक्त श्रीमान निखिल टीकाराम फुंडे अपर नगर आयुक्त श्रीमान कुँवर बहादुर सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर श्रीमान अतुल भारती जी का आभार व्यक्त किया एवं साथ ही अनुरोध भी किया कि इसी तरह से अगर प्रतिमाह मृतक आश्रित के परिजनों को एक छत के नीचे नगर आयुक्त महोदय या अपर नगर आयुक्त महोदय इसी तरह से कार्यवाही करे तो ये निरीह गरीब असहाय कर्मचारियों के परिजनों को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा कार्यक्रम में विनोद इलाहाबादी हरीबाबू वाल्मीकि राजकुमार विद्यार्थी अनिल राजौरिया सुमित चौहान श्याम पाथरे रेशम सिंह चाहर आदि लोग मौजूद थे
आगरा:एक माह में सभी कोरोना काल के मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को उनके सभी भुगतान एवं नियुक्ति कराई जाएंगी:विनोद इलाहाबादी, राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know