प्रयागराज कोरोना कर्फ्यू से पहले शहर में कई गाड़ियां चोरी हो गई थीं लेकिन न तो बरामदगी हो सकी और न गिरफ्तारी। इस बीच पुलिस के हत्थे शहर में एक वाहन चोर गिरोह गिरोह लग गया। एसओजी सिटी टीम ने उससे पूछताछ के बाद उसके दो और साथियों को कर्नलगंज और जार्जटाउन पुलिस की मदद से पकड़ा। उनकी निशानदेही पर कई गाड़ियां बरामद होने की जानकारी मिली है मगर पुलिस का कहना है कि अभी वाहन चोरों से पूछताछ की जा रही है ताकि चुराकर बेची जा चुकीं कई अन्य गाड़ियां मिल सकें। अब तक एक स्कॉर्पियो समेत तीन कार और एक स्कूटी और कई बाइक बरामद की गई है। एसपी सिटी और सीओ भी इन अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन अपराधियों के जरिए दूसरे वाहन चोरों और ऐसी गाड़ी खरीदने वालों को पकड़ा जा सकेगा। गिरोह के लोग चोरी की गाड़ियों में दूसरा नंबर प्लेट लगाकर और फर्जी कागजात बनाकर बेच देते थे। पिछले दिनों करेली में भी बाइक चोरी करने वाले दो अपराधियों को पकड़ा गया तो उन दोनों ने भी यही तरीका बताया था। चोरी की कार ज्यादातर बिहार और नेपाल में बेचने की जानकारी पुलिस को मिली है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने