जौनपुर जनपद के चंदवक के युवक का चोलापुर स्थित एक गांव निवासी युवती से प्रेम हो गया। युवती का कहना था कि चंदवक में उसकी रिश्तेदारी है। जहां युवक उसे मिला था। वैलेंटाइन डे पर युवक ने उससे प्यार का इजहार किया और सात जन्मों तक संग रहने का वादा किया। इसके बाद युवती ने उसके इजहार को स्वीकार कर लिया। प्रेमी प्रेमिका आए दिन परिजनों से चोरी छिपे मिलते थे।दोनों ने फोटो खिंचाई तो कहीं से युवती के परिजन देख गए। मामला बढ़ा तो चोलापुर क्षेत्र स्थित एक विद्यालय के परिसर में दोनों पक्षों की पंचायत हुई। इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रेमी प्रेमिका किसी भी कीमत पर अलग होने को राजी नहीं हुए। परिजनों को बताया कि दोनों मंदिर में एक बार शादी भी कर चुके हैं। यह सुनकर दोनों पक्ष के लोग चकित रह गए। जब लगा कि अब किसी की नहीं चलेगी तो परिजन शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी प्रेमिका का एक मंदिर में सिंदूरदान की रस्म पूरी हुई। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने