ग्राम प्रधानों ने शपथ लेकर ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने का किया विचार-विमर्श
रामपुरा (जालौन) - विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत सुल्तानपुरा सिद्ध पुरा मिर्जा पुरा जागीर हनुमंतपुरा में अपनी अलग-अलग ग्राम पंचायतों में आज शपथ लेकर गांव में विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया सुल्तानपुरा जागीर संगीता देवी पत्नी तेज सिंह मिर्जा पुरा जागीर चंद्र वती पत्नी राम शंकर पाल सिद्ध पुरा रविंद्र सिंह उर्फ लल्ला हनुमंत पुरा अरविंद सिंह परिहार प्रधानों ने शपथ लेकर तथा सदस्यों को शपथ दिला कर विकास कार्यों की रणनीति तैयार की और जनता को भरोसा दिलाया कि उनके हित में समस्त विकास कार्य किए जाएंगे जो लोग वृद्धा विधवा पेंशन से छूट गए हैं उन्हें अति शीघ्र ही सरकार के द्वारा चलाए गए योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा
अधिकांश ग्राम पंचायतों में प्रधान पद की शपथ नही हो पायी थी कुछ ग्राम पंचायतों में प्रधान पद रिक्त होने से हालही में उपचुनाव को करवाया गया था जिसमें विजयी प्रत्याशियों की शपथ करवायी गयी तो वहीं ग्राम अधिकारी मुकेश कुमार सविता प्रधान पद की शपथ अपनी ग्राम पंचायत में पहुंचकर pradhan के साथ-साथ सदस्यों को भी शपथ दिलाई नवनिर्वाचित प्रधान व वार्ड मेंबर व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे इस दौरान ग्रामीणों को ग्राम प्रधानों ने संबोधित करते हुए कहा कि हम मुखिया पद की शपथ लेते है व ग्रामीणों को सर्वसमान रखा जायेगा किसी के साथ कोई भेदभाव नही रखा जायेगा ग्राम पंचायत की योजनाओं में जो भी लाभ आयेगा सभी को मुहैया कराया जायेगा गरीबों का हित करना व पात्रता की सूची में आने वालों के लिए पहली प्राथमिकता रखी जायेगी इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार सविता तकनीकी सहायक बाबूलाल रोजगार सेवक कीरत सिंह ज्ञान सिंह मुकेश पर्वत सिंह वीरेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह अनीता देवी के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
जालोन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know