प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर में सीवर का पानी घुस गया। भगवान का विग्रह पानी में डूबने से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। बुधवार तड़के मंदिर के पुजारी की जब नींद खुली तो देखा कि मंदिर परिसर में सीवर का पानी भर गया था। उन्होंने हनुमान जी के मंदिर के कपाट खोले तो वह सन्न रह गए।सीवर का पानी मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गया था। इसके कारण भोर में होने वाला श्रृंगार और आरती नहीं हो सकी। जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्रा ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी में यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। मंदिर के गर्भ गृह में सीवर का पानी चला गया और उसकी वजह से भगवान की आरती एवं श्रृंगार नहीं हो सका।किसी तरह मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र ने भगवान की आरती एवं सांकेतिक श्रृंगार किया। मंदिर के सेवादारों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी पानी नहीं निकाला जा सका है।
बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भगृह में घुसा सीवर का पानी, श्रद्धालुओं में आक्रोश
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know