अम्बेडरकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे समाजवादी पार्टी के तत्त्वावधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन सपा कार्यालय रामनगर में हुआ|बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किया|बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव रहे|विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रत्याशी अध्यक्ष जिला पंचायत अजित कुमार यादव रहे||पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने सभी मौजूद पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं व शुभचिन्तकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान के लिए मुझे जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी वह कुर्बानी देने के लिए मै हमेशा तैयार रहूँगा|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार में गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक हाहाकार मचा हुआ है पूरे प्रदेश में लूट हत्या डकैती बलात्कार की घटना रोजमर्रा हो रही है|भाजपा की सरकार से छुटकारा पाने के लिए आप सभी लोग एकजुट होकर आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं जिससे इस प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाया जा सके|जिला अध्यक्ष राम शकल यादव ने कहा कि इस समय देश की हालात बद से बदतर हो गई है देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है|शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है|पंचायत के चुनाव में उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है,अब झूठा वादा करने वाली भाजपा की सरकार जाने वाली है आने वाले 2022 के विधान सभा के चुनाव में आप सभी लोग अखिलेश यादव को इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें|जिससे सभी वर्गों का भला हो सके|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त एवं जिला अध्यक्ष राम शकल यादव के समक्ष बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर सैकड़ों की संख्या में लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये| जिसमें ग्राम सभा तिघरा दाउदपुर निवासिनी वरिष्ठ नेत्री रमा देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ व बनकटा बुजुर्ग निवासिनी तारा कनौजिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तथा लालमन पुर निवासी गोबिंद कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए|शामिल होने वाले में प्रधान विशुनपुर बनकटा बृजमोहन,सन्तोंष कुमार,लालसा प्रसाद,राजमन गौतम,बलराम गौतम,शीला देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे|संचालन विधानसभा अध्यक्ष भीमलाल कनौजिया ने किया|इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निषाद जिला सचिव लालमणि गौंड प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख विकास यादव संजय गौतम सपा नेता रामप्यारे निषाद रामचंद्र वर्मा अजय कुमार एडवोकेट बालगोविंद त्रिपाठी सुरेंद्र नाथ वर्मा कृष्ण कुमार पाण्डेय रियाज अहमद अंसारी रवींद्र यादव,हरीलाल यादव अरविंद यादव बच्चू लाल सोनकर सदस्य जिला पंचायत अशोक कनौजिया रविंदर यादव राम हित चौहान रमेशचंद प्रेमसागर प्रजापति मोहम्मद हुसैन राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी राम लौट चंचल मायाराम उमाकांत यादव विंध्याचल प्रजापति,अजीत कुमार राम जियावन यादव,गंगा प्रसाद यादव आशाराम त्यागी कल्लू वर्मा शिवकुमार चिंतामणि पांडेय गुड्डू यादव सहित कई कार्य कर्ता मौजूद रहे|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने