आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग एवं सेवा भारती बांदा द्वारा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर समाज के लिए समर्पित।। आज सेवा भारती बांदा ने 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मानव जीवन कल्याण के लिए समर्पित किया कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय सेवा भारती सभी जिलों में यह सुविधा पहुंचाने के लिए योजना बनाई है अतः ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का उदघाटन सेवा भारती के जिलाध्यक्ष श्रीमान रामेंद्र शर्मा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्रकूट धाम विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान अखंड प्रताप जी के द्वारा किया गया सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया।यह कार्यक्रम संघ कार्यालय केशव कुंज में किया गया जिस किसी को भी ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की आवश्यकता हो दिए गए नंबरों में संपर्क करें यह सुविधा निशुल्क रहेगी मोबाइल नंबर श्री श्याम सुंदर जी9648586764,डॉ रागनी जी 9838807039, श्री योगेश जैन जी 8840493295, श्री राजेन्द्र बाल्मीकि जी9335342757,इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक श्रीमान सक्षम जी,जिला सेवा प्रमुख श्रीमान श्याम सुंदर जी, श्री योगेश जैन जी, प्रचार प्रमुख श्री विष्णु दत्त जी ,नगर कार्यवाह
श्री दिलीप जी, सह सेवा प्रमुख श्री कमल किशोर जी ,श्री राजेंद्र बाल्मीकि जी, डॉक्टर रागिनी जी एवं श्री सत्य प्रकाश सराफ जी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know