*प्रेस नोट*
**डा० ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ,
दिनांक 27 जून को अयोध्या स्थित दिगंबर अखाड़े में फोर लेन/चौड़ीकरण की समस्या के संदर्भ में अयोध्या के समस्त व्यापारिक संगठनो एवम् व्यापारियो की एक आम बैठक आहूत की गई ।जिसमें अयोध्या के विभिन्न बाजार के व्यापारियों ने अपनी सहभागिता की।चुकी स्थानीय प्रशासन अयोध्या के विकास के क्रम में अयोध्या में विभिन्न मार्गो के चौड़ीकरण एवं हनुमान गढ़ी क्षेत्र की दुकानों को हटाने का संकेत स्पष्ट रूप से दे चुका है। ऐसे में अयोध्या के व्यापारी को यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि उन्हें इस एवज में कहां किस जगह दुकानें दी जाएंगी और जिन लोगों की दुकानें पूर्ण रूप से चली जाएंगी उनको कहां स्थापित किया जाएगा।
ऐसी स्थिति में आज समस्त व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों के आम राय से यह तय किया गया कि जब तक स्थानीय शासन हमको हमारी सहमत से उसी जगह पर जिस के दुकान के पीछे जगह मौजूद है प्रशासन मकान मालिक से स्वयं बात करके पहले एग्रीमेंट करा दे हमें पहले हमारी दुकानों के पीछे हमें कब्जा दिला दे फिर आगे हमारी दुकानों को तोड़ा जाए और जो लोग दुकान नहीं लेना चाहते हैं स्वेच्छा से दुकान छोड़ना चाहते हैं उन्हें कितना मुआवजा दिया जाएगा किस अनुपात में मुआवजा दिया जाएगा उसका क्या मानक होगा यह भी स्पष्ट करें।
दूसरी बात जो प्रशासन ने मार्गो की चौड़ाई 13 मीटर और 24 मीटर का मानक तय किया है उसको 13 के बजाय 10 मीटर और 24 मीटर की जगह 18 मीटर कर दे तभी बात बनेगी। एवम् सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 1 जुलाई 2021 दिन बृहस्पतिवार को राम पैड़ी पर अयोध्या के समस्त व्यापारी एकत्रित होकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक मौन यात्रा निकालेंगे ।दूसरे व्यापारिक संगठन न्यायालय की शरण में भी जाएगा ।और इससे अन्यत्र व्यापारियों का एक पैनल बना कर साशन-प्रशाशन से बात कर के बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करता रहेगा। इसके बाद भी अगर प्रशासन नहीं चेता तो हम लोग अनिश्चितकालीन रूप से अयोध्या की समस्त दुकानों की तालाबंदी के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।बैठक की अध्यक्षता प्रेम सागर मिश्रा ने एवं संचालन नंद कुमार गुप्ता ने किया । बैठक में विभिन्न बाजारों से सुशील जायसवाल राधेश्याम गुप्ता बाल कृष्ण वैश्य सुफल चंद मौर्य अचल गुप्ता पंकज गुप्ता नंदलाल गुप्ता सतीश जयसवाल बृज किशोर गुप्ता मुन्नू लाल साहू विपिन राय रामचंद्र यादव विनोद श्रीवास्तव ध्रुव गुप्ता विजय साहू रमेश पटवा मोहम्मद जावेद राम कुमार साहनी अजय महेश्वरी कमलजीत सिंह संतोष गुप्ता चेतन गुप्ता एवम् सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
दिनांक -27-06-2021
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know