NCR News: अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिल्ली में सोमवार से सभी मार्केट और मॉल्स पूरी तरह से खुल सकेंगे। वहीं, रेस्टोरेंट्स को भी 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खुलने की इजाजत होगी। हालांकि, इनके लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किया गया है।केजरीवाल ने कहा कि हम अगले एक हफ्ते तक हालात पर नजर बनाए रखेंगे। अगर मामले फिर से बढ़े, तो सख्त पाबंदियां लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हालात काबू में रहे, तो रियायतें जारी रहेंगी।

  • सरकारी दफ्तर में 100% अधिकारी और बाकी कर्मचारी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।
  • प्राइवेट ऑफिसेस में 50% कैपेसिटी के साथ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम करेंगे।
  • साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जा रही है, लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी।
  • शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती है। धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • मेट्रो और बसें 50% कैपेसिटी के साथ चलेंगी। ऑटो, -रिक्शा और टैक्सी में 2 से ज्यादा सवारी नहीं बैठा सकेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने