अम्बेडकरनगर जिले मे लगातार रिमझिम बरसात के बीच कीचड़ व गंदगी से सरोबार गोबंश आश्रयो का तहसीलदार जलालपुर बृजेश वर्मा ने निरीक्षण किया।स्थानीय उमरबांध में बने गोबंश आश्रय में पहुँचने का रास्ता नहीं है।नाले के ऊपर बने मेड़ से होकर पहुंचे तहसीलदार ने कीचड़ व गंदगी देख नाराज सफाईकर्मियों को नियमित सफाई का निर्देश दिया।सचिव व ग्राम प्रधान को पूरे परिसर में जहाँ खड़ंजा लगाने वही टपक रहे छप्पर पर टीन शेड लगाने का आदेश दिया।
निरीक्षण के समय यहाँ कुल 34 गोबंश मौजूद मिले।एक गोबंश घायलावस्था में मिला जिसका इलाज पशु चिकित्सक डॉ मनोज वर्मा कर रहे थे।रास्ते के बावत तहसीलदार ने बताया कि बगल में चारागाह की जमीन है लेखपाल को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है।जमीन चिन्हित होने के बाद इसी में से रास्ता बनाया जायेगा।
इसके बाद तहसीलदार ने पटौहा गानेपुर स्थित गोबंश आश्रय की दशा देखी।यहाँ कुल 149 गोबंश रखे गए है।यहाँ भी परिसर में गंदगी फैली मिली।परिसर के कुछ हिस्से में खड़ंजा नही लगा है।ग्राम प्रधान को शेष भाग में खड़ंजा लगाने का निर्देश दिया।यहाँ तैनात सफाईकर्मियों को बेहतर साफ सफाई का आदेश दिया।निरीक्षण के समय यहाँ भी दो पशु बीमार मिले।पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज वर्मा को बेहतर इलाज करने की बात कही।तहसीलदार बृजेश वर्मा ने बताया कि भूसा,पशु आहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।दोनों पशुआश्रय में गोबंश के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की जरूरत है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने