मथुरा || ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा कोरोना की दूसरी लहर को मध्य नजर रखते हुए एक बार फिर से बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है l आज तीसरे मंगलवार केले की व्यवस्था लगातार भूतेश्वर पीपल वाले अखाड़े मथुरा पर चलाई गई l इस अभियान को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कारोना की प्रथम लहर में प्रदेश के महासचिव मोहन श्याम शर्मा के नेतृत्व में 90 दिन तक लगातार जानवरों की सेवा की गई l आज कोरोना की दूसरी लहर में फिर से हमारे जानवर भूखे रह रहे इसलिए इस अभियान लगातार जा रहा चलाया जा जा रहा है l इस अभियान के माध्यम से बंदरों को हर मंगलवार दिया जाएगा साथ में अन्य दिनों में जानवरों को बीच-बीच में दिया जाएगा l यह अभियान संयोजक कन्हैया कटारा के निर्देशन में चलाया जा रहा है l इस अवसर पर कन्हैया कटारा मनीष शर्मा हेमंत अग्रवाल ठाकुर दानवीर सिंह धनीराम खंडेलवाल आदि शामिल रहे l
मथुरा: ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति द्वारा बंदरों के लिए खाना खिलाने का अभियान हर मंगलवार चलाया जा रहा है, राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know