तालाब में प्रतिबंधित गौ वंश का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अंबेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसेनपुर मुसलमान गांव में गाय का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जांच में जुट गई।
आपको बता दें बुधवार को तालाब में गाय का कटा हुआ सिर ग्रामीणों ने देखा इस घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रवासियों को हुई तो भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने गांव निवासी शील रतन पुत्र सुधीर की तहरीर पर पुलिस ने गोवध अधिनियम एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि दो दिवस पूर्व कुछ अवशेष मिले थे जिसे दफन कर दिया गया था आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित होने से ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राम लखन पटेल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know