बलरामपुुुर.  /आज नगर क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से बच्चों का बाल सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें सदर के खंड शिक्षा अधिकारी समय प्रसाद पाठक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कमपोजिट विद्यालय नगरपालिका जूनियर हाई स्कूल के कक्षा 7 का छात्र शिवम सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया उसके बाद कमपोजिट विद्यालय पूरब टोला की बच्ची सकीना कक्षा 7 ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल के बच्चे अरिबअंसारी,सोयस सिंह ने पर्यावरण के गीत एवं कविता ,कमपोजिट विद्यालय भगवती गंज की काजल मोरिया, शीतल गुप्ता ने समाचार वाचन ,कमपोजिट विद्यालय आदर्श की नीलक्ष् शुक्ला ने स्वच्छता पर, प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार के प्रसिद्ध शुक्ला ने कविता ,कमपोजिट विद्यालय बिसुनपुर के ओमेरा बानो कक्षा 4 आमिर खान कक्षा 3 ने कविता पंकज कक्षा 8 ने प्रेरक प्रसंग तथा प्राथमिक विद्यालय भगवती गंज जी विनीता ,माधुरी कक्षा 5 ने महत्वपूर्ण फोन नंबर तथा 30 से 35 तक का पहाड सुनाया ।प्राथमिक विद्यालय प्राचीन के फरहान कक्षा 5 पर्यावरण गीत सुनाया तथा प्राथमिक विद्यालय मद्धोभीख के बच्चों ने संचारी रोग के बारे में बताया ,एवं वहां के प्रधानाध्यापक आत्माराम पाठक ने यह कहा की नगर क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्यक्रम किया और नई शुरुआत की है बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को आशीर्वचन दीया तथा बताया कि नगर क्षेत्र में जनपद में पहली बार ऑनलाइन के माध्यम से बाल सभा कार्यक्रम की पहल की है अब ऐसे कार्यक्रम जनपद के अन्य बलॉक में तथा जनपद स्तर पर किए जाएं तो हमारे विद्यालय के बच्चों को ऐसा लगेगा यह बच्चे स्कूल बंद होने के बावजूद भी अपने शिक्षकों से एवं अधिकारियों के करीब हैं और प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं अंत में खंड शिक्षा अधिकारी समय प्रसाद पाठक  ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया तथा  शिक्षकों एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया । 
उन्होंने कहा कि आप का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा और बताया कि प्रत्येक शनिवार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक स्तर नगर क्षेत्र में किया जाए।
आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने