बलरामपुर । प्रदेश में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर से लेकर जनपद स्तर तक बैठक व मंथन का सिलसिला जारी है । जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव हेतु भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पार्टी के कद्दावर नेताओं को मंडलवार जिम्मेदारी सौंपी गई है । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर भी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा पार्टी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर ब्लॉकों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई साथ ही कोविड वैक्सीनेशन, सेवा ही संगठन विषय पर भी चर्चा हुई । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि अभी चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना नहीं जारी हुई है पार्टी नेतृत्व को जो दिशा निर्देश होगा उसका पालन किया जायेगा ।
उक्त अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह 'बैस', जिला महामंत्री वरुण सिंह, रवि मिश्रा जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, अवधेश तिवारी, भाजपा नेता गुलाब पाठक, अंशुमाली भारतवंशी, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला, तुहिन आदि उपस्थित रहे ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know